शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने नशे के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में पांच गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 50 किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी बाजार में कीमत 8 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बैटरी रिक्शा भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।
पहली कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली थी कि गणेश नमकीन के पास, खेजड़ा में अंदर जंगल कच्चा रोड थाना छोला मंदिर भोपाल मे एक महिला और एक लड़का के पास सफेद रंग की बोरी में गांजा रखा है। गांजा किसी ग्राहक को बेचने के लिए खड़े होकर तस्कर उसका इंतजार कर रहे है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने इनके पास से कुल 15 किलो 310 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,50,000/- रुपये जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तहत कार्रवाई की है।
दूसरी कार्रवाई
दूसरी कार्रवाई पुलिस ने गौतम नगर में की, पुलिस को सूचना मिली की निर्माणाधीन बैरसिया बस स्टैंड गौतमनगर भोपाल मे एक लड़का बैटरी वाला ऑटो रिक्शा लिये खड़ा है। जिसके ऑटो रिक्शा में गांजा रखा है। जो किसी ग्राहक को गांजा बेचने के लिये खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिस पर पुलिस ने स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर आरोपियों गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 8 किलो 100 ग्राम कुल कीमती 1,60,000/- रुपये एवं एक बैटरी वाला रिक्शा जब्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक