Final Match: बिहार के राजगीर में चल रही महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय महिला हॉकी टीम ने जापान को सेमीफाइनल में पराजित कर दिया है. आज फाइनल मैच में भारत का मुकाबला चीन से होगा.
रोमांचक रहा सेमीफाइनल का मुकाबला
दरअसल, सेमीफाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा, क्योंकि दोनों टीमें अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही थी. बिहार वुमेन्स एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी 2024 के पहले सेमीफाइनल में चाइना ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में पहुंची थी.
चीन ने फाइनल में बना ली जगह
बिहार वुमेन्स एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के छठे दिन के पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को हराकर पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया है. वहीं, दिन के पहले सेमीफाइनल में चीन और मलेशिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चीन ने मलेशिया को 3-1 से मात देकर फाइनल में जगह बना ली.
फाइनल में चीन से भिड़ेगी टीम इंडिया
जबकि दिन के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और जापान के बीच मुकाबला हुआ.कड़े प्रतिस्पर्धा में टीम इंडिया ने जापान को 2-0 जीरो से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली है. तीसरा और चौथे पायदान के लिए कल जापान और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा, जबकि फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला चीन से होगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह का बीजेपी पर हमला, कहा- ‘चुनाव में लगाया जा रहा पैसा बिहार का है’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें