कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में आज 1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा.

नियोजित शिक्षक थे सभी

मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा और बिहार सरकार में मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव और विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे. ये वैसे शिक्षक है, जो नियोजित शिक्षक थे और सक्षमता परीक्षा पास किए है. 

राज्यकर्मी का मिल जाएगा दर्जा 

बता दें कि आज से उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा मिल जाएगा. सरकारी शिक्षक का स्थानांतरण नीति पर फिलहाल रोक लगी है. इसीलिए ये शिक्षक अभी जहां काम कर रहे है. वहीं, काम करते रहेंगे और आज से ये राज्यकर्मी शिक्षक के तरह काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में शीतलहर का प्रकोप, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें