Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra vidhan sabha chunav) के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक होगा। चुनाव आयोग ने सुबह 9 बजे तक वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिया है। सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.61% वोट पड़े। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% और ओस्मानाबाद में सबसे कम 4.89% मतदान हुआ है।

Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर लडट़ रही है। वहीं शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया अलांयस) में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

Maharahstra VIP Candidates: CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार मैदान में, कई सीटों पर चाचा-भतीजे के बीच सीधा मुकाबला, Lalluram.Com पर पढ़िए वीआईपी सीटों का हाल

वहीं  मतदाना करने के लिए कई वीवीआईपी और क्रिकेट-बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास अपनी पत्नी के साथ मुंबई के एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लाइन में लगकर वोट डाला।

Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग शुरू, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही, मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, अक्षय कुमार, अजित पवार ने किया मतदान

सितारों की नगरी मुंबई में आज वोटिंग के दिन सुबह सुबह ही कई स्टार्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने घर से निकल पड़े हैं।कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी सुबह से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं। अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज मतदान केंद्रों के बाहर लाइन लगकर अपने मत का इस्तेमाल किया। इनके अलावे राजकुमार राव, कबीर खान जॉन अब्राहम और सोनू सूद, जोया अख्तर, अबतक वोट डाल चुके हैं।

Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM हेमंत, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स मैदान में, JMM ने केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को धमकाने का लगाया आरोप

अजित पवार ने डाला वोट

बारामती के कटेवाडी इलाके में एनसीपी चीफ अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने वोट डाला है। वोट डालने की फोटो पवार ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि- आज काटेवाड़ी में, इस देश के एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, मैंने अपने परिवार के साथ मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश की जनता से अनुरोध है कि वे मतदान के अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करें, अपना बहुमूल्य वोट सही नेतृत्व को दें और लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।

4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।

38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति

ADR के अनुसार 829 यानी 38 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं। पिछले चुनाव में यह आंकड़ा 32% था। इनके पास औसतन 9.11 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जबकि भाजपा उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब 54 करोड़ रुपए है। 26 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है।

वहीं, करीब 31% यानी 686 उम्मीदवारों ने अपनी उम्र 25 से 40 साल के बीच बताई है। 317 (14%) की 61 से 80 साल के बीच है, जबकि 2 उम्मीदवार की आयु 80 साल से भी ज्यादा है। इन 2201 में से सिर्फ 204 महिला उम्मीदवार हैं, जो करीब 9% होता है। प्रत्याशियों के एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो 47% ने अपने आपको 5वीं से 12वीं के बीच घोषित किया है। 74 उम्मीदवारों ने खुद को डिप्लोमा धारक, 58 ने साक्षर और 10 ने असाक्षर बताया है।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H