कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के रहने वाले फेमस बॉलीवुड एक्टर और WWE रेसलर सौरभ गुर्जर (Saurabh Gurjar) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए जिले की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था और बढ़ते हुए क्राइम पर चिंता जाहिर की है। एक्टर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाई है कि वह जल्द से जल्द इन समस्या पर ध्यान देते हुए खत्म कराएं।
दरअसल, सौरभ गुर्जर इन दिनों अपने गृह नगर डबरा आए हुए हैं। इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह ग्वालियर और डबरा में लगने वाले भयानक जाम और प्रदूषण से वह काफी परेशान हैं। बीते 15 दिनों में अंधाधुंध फायरिंग के साथ ही हत्याओं के मामलों पर भी उन्होंने चिंता जाहिर की है। इसके चलते सौरभ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रैफिक जाम के ड्रोन से शूट किए वीडियो जारी किए हैं।
MP का अगला DGP कौन? 10 दिनों में फाइनल हो जाएगा नाम, जानिए रेस में कौन हैं शामिल
किसानों और एंबुलेंस में मरीजों के दम तोड़ने को लेकर जताई चिंता
उन्होंने कहा कि जाम के कारण अपनी फसल बेचने मंडी आ रहे अन्नदाता घंटों भूखे-प्यासे ठंड में फंसे रहते हैं। मासूम बच्चे स्कूली बसों में फंसे रहते हैं। यहां तक कि बहुत से गंभीर मरीज एम्बुलेंस में होने के बाबजूद जाम में फंस कर दम तोड़ रहे हैं। यह बहुत बुरे हालात को दर्शा रहा है।
सीएम डॉ. मोहन यादव से मिलने का मांगा समय
सौरभ गुर्जर ने सीएम से मांग की है कि देश के सबसे बड़े नेशनल हाइवे डबरा NH-44 को शहर से कनेक्ट करने के लिए रिंग रोड बनाया जाए। ताकि शहर के जाम को खत्म किया जा सके। साथ ही एक्टर ने जिले के बढ़ते क्राइम को लेकर भी CM से निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि इसे कंट्रोल करना बहुत जरूरी है। सौरभ ने जल्द CM से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है।
डबरा में हुआ है सौरभ का जन्म
बता दें कि सौरभ गुर्जर का जन्म डबरा में हुआ है। उनकी स्कूलिंग शिक्षा डबरा में ही हुई है। सौरभ गुर्जर ने हाल ही रणवीर कपूर के साथ ब्रम्हास्त्र फ़िल्म में विलेन का रोल अदा किया है। इसके अलावा वह फेमस टीवी सीरियल महाभारत में भीम और रामायण में रावण का रोल अदा कर चुके हैं। इन दिनों वे USA में WWE में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रिंग मे रैसलिंग कर रहे हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक