UP By-Election 2024. उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. उप निर्वाचन में कुल 3718 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथ) में वोट डाले जा रहे हैं. 9 उप निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 34,35,974 मतदाता हैं, जिनमें 18,46,846 पुरुष, 15,88,967 महिलाएं और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इन सभी सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 11 महिला प्रत्याशी हैं. इस बीच सुबह 9 बजे तक यूपी में सबसे ज्यादा वोट कुंदरकी सीट पर हुआ है.

किन विधानसभा क्षेत्र में कितनी वोटिंग-

  • कुंदरकी- 13.59
  • मीरापुर- 13.01 प्रतिशत
  • कटेहरी- 11.48 प्रतिशत
  • मंझवा- 10.55 प्रतिशत
  • करहल- 9.67 प्रतिशत
  • खैर- 9.03 प्रतिशत
  • फूलपुर- 8.83 प्रतिशत
  • सीसामऊ- 5.73 प्रतिशत
  • गाजियाबाद- 5.36 प्रतिशत

मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान के लिए मान्य होंगे. वोटिंग से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर दर्ज कराई जा सकती है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 पोलिंग बूथ पर मतदान होगा. जिनमें 1237 क्रिटिकल हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 09 सामान्य प्रेक्षक, 05 पुलिस प्रेक्षक और 09 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 350 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 56 जोनल मजिस्ट्रेट, 60 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 745 माइको ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 16318 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं.

इसे भी पढ़ें : UP By-Election 2024 Voting: यूपी की 9 सीटों पर वोटिंग जारी, गाजियाबाद में सबसे अधिक, सीसामऊ और खैर में सबसे कम उम्मीदवार, जानें कहां और किसके बीच है मुकाबला

यूपी के इन सीटों में उपचुनाव

सीसामऊ

सुरेश अवस्थी (BJP)
नसीम सोलंकी (SP)

कुंदरकी

रामवीर सिंह ठाकुर (BJP)
हाजी मुहम्मद रिजवान (SP)

मीरापुर

मिथलेश पाल (RLD)
सुम्बुल राणा (SP)

कटेहरी

धर्मराज निषाद (BJP)
शोभावती वर्मा (SP)

करहल

अनुजेश प्रताप सिंह (BJP)
तेज प्रताप सिंह (SP)

फूलपुर

दीपक पटेल (BJP)
मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी (SP)

खैर

सुरेंद्र दिलेर (BJP)
चारू केन (SP)

मझवां

सुचिस्मिता मौर्य (BJP)
डॉ. ज्योति बिन्द (SP)

गाजियाबाद

संजीव शर्मा (BJP)
सिंह राज जाटव (SP)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H