Bitcoin And Cash for Vote controversy In Maharashtra Politics: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से दो दिन पहले कैश फॉर वोट और 24 घंटे पहले बिटकॉइन कांड को लेकर हाहाकार मचने के बाद वोटिंग वाले दिन भी इसे लेकर महाराष्ट्र की सियासत गर्म रही। इसे लेकर वोटिंग करने के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच शब्दों के बाण जमकर चले।

Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान

NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले ने अपने परिवार के साथ रिमांड होम पोलिंग बूथ पर मतदान किया है। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने  बिटक्वाइन से जुड़े विवाद पर सफाई दी। सुप्रिया ने कहा कि मीडिया में चल रही ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज नहीं है उसे चेक करवा लिया जाए। सुप्रिया ने कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम में कम्प्लेन कर दी है। सुप्रिया ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता ने PC की, मुझे कई लोगों ने फोन किया, मैंने सुधांशु त्रिवेदी के खिलाफ क्रिमिनल मानहानि का नोटिस दिया है। बता दें कि बीजेपी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन का आरोप लगाया था।

Maharahstra VIP Candidates: CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार मैदान में, कई सीटों पर चाचा-भतीजे के बीच सीधा मुकाबला, Lalluram.Com पर पढ़िए वीआईपी सीटों का हाल

ऑडियो में सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाजः अजित पवार

बिटकॉइन विवाद पर अजित पवार ने कहा है कि इस मामले में जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इससे जुड़ा न्यूज देख रहा थाष मैं पटोले को कई सालों से जानता हूं। वे स्पीकर थे और मैं उनकी आवाज पहचान सकता हूं, लेकिन मैं कुछ स्पष्ट नहीं कह सकता हूं। क्योंकि कुछ लोग आवाज की नकल भी करते हैं। जहां तक इस ऑडियो क्लिप में मौजूद आवाज का सवाल है ये सुप्रिया सुले और नाना पटोले की आवाज है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी।

Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान, इधर भगवान शिव की शरण में पहुंचे बाबूलाल मरांडी

सुप्रिया सुले पर लगे आरोप निराधारः शरद पवार

वहीं  शरद पवार ने सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर कहा कि जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में रहा और उस व्यक्ति को साथ लेकर झूठे आरोप लगाना, ऐसा सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है। एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि लोगों को वोट देना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह साफ हो जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी।

Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 6.61% मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% वोटिंग, शेष सीटों का जानें हाल

शहजाद पूनावाला बोले- वसूली इन लोगों के खून में

सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगे आरोपों पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “जब ‘महा वसूली अघाड़ी’ सरकार में थी, तब वे उद्योगपतियों के घरों के नीचे बम रखकर पैसे वसूलते थे। अब जब वे सरकार से बाहर हैं, तब भी उनका स्वभाव नहीं बदला है। उनमें अभी भी वसूली की प्यास है कि उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में घोटाला भी किया। क्रिप्टोकरेंसी के कुछ वॉलेट थे, जिनमें हजारों करोड़ रुपये होने की बात कही जा रही है। बस सवाल यह है कि इतने बड़े खुलासे को सबूत के साथ सामने लाने का काम कुछ लोगों ने किया है, तो नाना पटोले, जो इसमें मुख्य भूमिका में हैं, एक भी शब्द नहीं बोल पा रहे हैं. नाना पटोले की चुप्पी का क्या मतलब है? नाना पटोले को आकर सब कुछ स्पष्ट करना चाहिए था. इस पूरे मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए।

Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग शुरू, CM हेमंत, कल्पना सोरेन और बाबूलाल मरांडी सहित 528 कैंडिडेट्स मैदान में, JMM ने केंद्रीय बलों पर आदिवासियों को धमकाने का लगाया आरोप

संजय सिंह का विनोद तावड़े पर निशाना

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा है कि बंटेंगे कटेंगे की बात करने वाली बीजेपी महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र बनाने के लिए नोट बांट रही है। चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव हो या महाराष्ट्र में विधानसभा का चुनाव, BJP महासचिव विनोद तावड़े ‘वोट के बदले नोट’ की योजना चलाने में दिन रात सक्रिय रहते हैं।

Maharashtra Assembly Elections LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर वोटिंग शुरू, भाजपा 149, कांग्रेस 101 सीटों पर लड़ रही, मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, अक्षय कुमार, अजित पवार ने किया मतदान

जानिए क्या है पूरा मामला

पुणे के पूर्व IPA अधिकारी रवींद्रनाथ पाटिल ने बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर आरोप लगाया कि दोनों नेताओं ने 2018 क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले से बिटकॉइन का दुरुपयोग किया था और इसका इस्तेमाल महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों में फंडिंग के लिए हुआ। पाटिल का कहना है कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं।

अब बीजेपी ने महाराष्ट्र में वोटिंग से पहली रात कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी से बिटक्वाइन ट्रांजेक्शन को लेकर जवाब मांगा है। बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मतदान से एक रात पहले सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटकॉइन घोटाला करने का आरोप लगाया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि ‘बिटकॉइन घोटाले का पैसा चुनाव में लगाया गया। महाविकास अघाड़ी का असली चेहरे अब बेनकाब हो गया है। मोहब्बत की दुकान में घोटाले का सामान।’ सुधांशु त्रिवेदी ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले को घेरते हुए कांग्रेस के 5 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि 5 उंगलियों का पंजा इसका जवाब दे।

कांग्रेस से BJP के 5 सवाल

  • 1. इस ऑडियो क्लिप में बिटकॉइन को लेकर जो दावा किया गया, उसमें कांग्रेस नेता नाना पटोले और सुप्रिया सुले शामिल हैं या नहीं. वो लीलग ट्रांजेक्शन है या गैरकानूनी.
  • 2. क्या गौरव मेहता और गुप्ता नाम के व्यक्ति से आप लोगों का कोई संबंध है या नहीं. संपर्क कभी हुआ है या नहीं.
  • 3. इस तरह का कोई संवाद गौरव मेहता या गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुआ है या नहीं.
  • 4. सिर्फ रस्मअदायगी के ट्वीट से काम नहीं चलने वाला. आपको बताना होगा कि ये आपकी आवाज है या नहीं.  
  • 5. इसमें जो बिग पीपुल शब्द कहा जा रहा है, वो बड़े लोग कौन हैं?

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H