कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के संरक्षक सह सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि झारखंड और महाराष्ट्र में आज चुनाव हो रहा है. वहां एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
‘मुख्यमंत्री जो कहते है, वो करते है’
वहीं, उन्होंने कहा कि आज नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी का दर्जा मिल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो कहते है, वो करते है. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं पर भी तंज कसा और कहा कि राजद को रोड मैप का पता नहीं और रोजगार की बात करते है.
‘बिहार में रोजगार मतलब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार’
आगे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में रोजगार अगर कोई दे रहा है, तो वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. उन्होंने जो वायदा किया था, उसे पूरा कर रहे है और आगे भी करेंगे. वहीं, उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी नेता द्वारा पैसा बांटने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि इसको लेकर बीजेपी नेताओं ने अपनी बात कह दी है, ऐसा कुछ नहीं था, जो आरोप लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: नवादा में आरती हत्याकांड का खुलासा, पिता ही निकला…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें