Kedarnath by-election Voting 2024: देहरादून. उत्तराखंड रुद्रप्रयाग के केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। केदारनाथ उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक कुल 17.69% मतदान हुआ है। सुबह 9 बजे तक 4.30 फीसदी वोटिंग हुई थी।

केदारनाथ विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने आशा नौटियाल और कांग्रेस के मनोज रावत को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है। आपको बता दें कि इसी साल 9 जुलाई को केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन से यह सीट खाली हुई थी।

ये भी पढ़ें: Kedarnath by-election 2024 : सीएम ने मतदाताओं से की वोटिंग की अपील, कहा- विकासकार्यों को गति देने में अपना सहयोग प्रदान करें

केदरानाथ में सुरक्षित और सफल मतदान कराने के लिए दूरस्थ पोलिंग बूथ के लिए 18 नवंबर को ही 7 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई थी। वहीं मंगलवार को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से 166 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। वोटिंग को लेकर कुल 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। केदारनाथ विधानसभा में तैनात कार्मिकों के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m