Maharashtra Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra vidhan sabha chunav) के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। विधानसभा की सभी 288 सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग (election Commission) के मुताबिक राज्य की सभी 288 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 18% मतदान हो चुका है। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 30% और नांदेड़ में सबसे कम 13.67% वोट डाले गए थे।

Jharkhand Elections LIVE: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े

इधर महाराष्ट्र के नांदगांव में शिवसेना शिंदे गुट के सुहास कांदे और निर्दलीय समीर भुजबल के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हो गया है। समीर भुजबल अजीत गुट से अलग होकर चुनाव लड़ रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने हालात को काबू किया। फिलहाव वहां अभी शांति की खबर है।

Bitcoin और Cash for Vote पर महाराष्ट्र की सियासत मतदान वाले दिन भी गर्म, सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच चले शब्दों के बाण- Maharashtra Politics

महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान

  • अहमदनगर – 18.24
  • अमरावती – 17.45
  • औरंगाबाद – 18.98
  • बीड – 17.41
  • भंडारा – 19.44
  • गढ़चिरौली – 30
  • कोल्हापुर – 20.59
  • मुंबई शहर – 15.78
  • मुंबई उपनगर – 17.99
  • नागपुर – 18.90
  • नासिक – 18.71
  • पुणे – 15.64
  • रत्नागिरि – 22.93
  • ठाणे – 16.63 प्रतिशत वोटिंग

उद्धव ठाकरे ने किया मतदान

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और उनके बेटे और पार्टी नेता आदित्य ठाकरे वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।

Maharashtra Elections: RBI गवर्नर और सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ डाला वोट, वोटरों को दिया स्पेशल मैसेज, अक्षय कुमार-फरहान अख्तर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी किया मतदान

बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी 149 सीटों पर लड़ रही है। वहीं शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विपक्षी गठबंधन (इंडिया अलांयस) में, कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (UBT) ने 95 और एनसीपी (SP) ने 86 उम्मीदवार उतारे हैं। 50 से ज्यादा सीटों पर दोनों शिवसेना के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ हैं। जबकि 37 निर्वाचन क्षेत्रों में दोनों पवार ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं।

Maharahstra VIP Candidates: CM एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार मैदान में, कई सीटों पर चाचा-भतीजे के बीच सीधा मुकाबला, Lalluram.Com पर पढ़िए वीआईपी सीटों का हाल

मालेगांव-नासिक में EVM में खराबी, मध्य नागपुर में एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान

 मालेगांव आउटर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 292 पर ईवीएम मशीन बंद होने की खबर सामने आई है। जबकि नासिक के पंचवटी इलाके में सोनुबाई केला मतदान केंद्र के 189 बूथों पर तकनीकी खराबी के चलते 20 मिनट तक मतदान रुका रहा। वहीं ईवीएम (EVM) में तकनीकी खराबी के कारण मध्य नागपुर में एक घंटे देरी से मतदान शुरू हो सका।

 वोटिंग के बीच नवनीत राणा का बड़ा दावा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बीच नवनीत राणा ने कहा है कि सीएम बीजेपी का होगा। महायूति की सरकार में बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा।

Jharkhand Assembly Elections LIVE: झारखंड में सुबह 9 बजे तक 12.71% मतदान, इधर भगवान शिव की शरण में पहुंचे बाबूलाल मरांडी

4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

चुनाव आयोग के मुताबिक निर्दलीय समेत विभिन्न पार्टियों के कुल 4136 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इनमें से 2201 उम्मीदवारों के हलफनामों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके मुताबिक करीब 29 फीसदी यानी 629 उम्मीदवार आपराधिक छवि के हैं। इनमें से 412 पर हत्या, किडनैपिंग, बलात्कार जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। 50 उम्मीदवार महिलाओं से जुड़े अपराधों के आरोपी हैं।

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H