सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) आज शाम गोधरा कांड (Godhra incident) पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखने जाएंगे। उससे पहले मुख्यमंत्री ने फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) से वीडियो कॉल (Video Call) पर बात की। उनके बेहतरीन अभिनय के लिए बधाई दी। वहीं, विक्रांत मैसी ने पिक्चर को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद किया। 

फिल्म के माध्यम से सच सामने आया है: सीएम

सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक्टर को बताया कि आज वह अपने मंत्रियों के साथ में फिल्म को देखेंगे। उन्होंने कहा कि आपकी इस फिल्म के माध्यम से जो झूठ परोसा गया था उसका सच सामने आया है। मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को भी बधाई दी है। साथ ही विक्रांत मैसी को मध्य प्रदेश आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि फिल्म टूरिस्म को बढ़ावा देने के लिए बहुत छूट दी है। अगर आप आगे भी कुछ बनाएंगे तो बहुत अच्छा रहेगा। 

विक्रांत मैसी ने टैक्स फ्री करने पर सीएम का किया धन्यवाद

एक्टर विक्रांत मैसी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धन्यवाद किया है। मैसी ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश में 4 फिल्में की है। प्रकाश झा के साथ फिल्में की है। साथ ही सीहोर में भी एक पिक्चर में काम किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m