उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. इस बीच नेताओं के बीच बयानबाजी और वार-पलटवार का दौरा भी जारी है. अब समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर हमला किया है.
उन्होंने कहा कि “ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं. अशांति में नुकसान सभी का होता है. रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे. महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है”.
अखिलेश यादव को हार का डर- भाजपा
बता दें कि भाजपा भी बयानबाजी में पीछे नहीं है. भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला भी सपा पर निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को हार का डर सता रहा है. समाजवादी पार्टी को अब मतदाताओं पर भरोसा नहीं रह गया है. इसलिए उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी अराजक तत्वों का जमावड़ा सपा ने लगवा रखा है. तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुर्का पहनी हुई महिलाओं के चेहरे का मिलान पहचान पत्र से नहीं किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी की चुनाव आयोग और प्रशासन से अपील है कि पहचान पत्र का मिलान किए बिना मतदान न कराएं और चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें