मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मैनपुरी में दलित युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया हैं। इस पर राजनीति भी गरमा गई हैं। दलित युवती की हत्या को उपचुनाव से जोड़कर भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने सपा के नेताओं पर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
मैनपुरी के करहल इलाके के कंझरा पुल के पास एक शव मिला। बताया जा रहा है कि दलित युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद युवती का शव बोरे में भरकर फेंक दिया गया। मृतिका कल शाम से ही अपने घर से लापता थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें: UP By-Election Voting Percentage: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, यहां देखें दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
बीजेपी प्रत्याशी बोले- गुंडागर्दी की हदें पार
इस मामले को लेकर यूपी की राजनीति भी गरमा गई है। करहल से बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो के साथ पोस्ट कर लिखा- ‘गुंडागर्दी की सारी हदें पार और इंसानियत को शर्मसार करते हुए करहल के बूथ संख्या 13 गांव कझरा में एक दलित समाज की बेटी की हत्या बस इसलिए कर दी क्योंकि वो भाजपा को मतदान करने जा रही थी’
सपा के नेताओं ने की हत्या- भूपेंद्र चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि सपा ने अपने माफिया प्रकोष्ठ को आगे कर दिया। शांति और सुहागिन के चुनाव समाजवादी पार्टी को नहीं सुहाती है। समाजवादी पार्टी उपचुनाव को रक्त रंजित करने की पूरी कोशिश कर रही है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की राजनीतिक जमीन खिसक रही है। पूरा उत्तर प्रदेश लाल टोपी वालों के काले कारनामों का संस्करण दिखाई दे रहा है।
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि करहल के बूथ संख्या 17 में यादव समाज के लोगों ने दलित समाज की बेटी की हत्या की है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि बेटी के माता-पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इसलिए की है क्योंकि उनकी बेटी ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कही थी। भूपेंद्र ने कहा कि सपा को लोकतंत्र नहीं लूटतंत्र में भरोसा है, बुर्का पहनकर महिलाएं फर्जी वोटिंग कर रहीं, फर्जी मतदान समाजवादी पार्टी की पहचान है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक