इमोशनल स्ट्रेन की वजह से AR Rahman-Saira Banu के बीच हो रहा तलाक

फेमस सिंगर एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने शादी के 29 साल बाद तलाक का फैसला किया है.

सायरा बानू के वकील ने इस तलाक की वजह इमोशनल स्ट्रेन बताया है.

जब रिलेशनशिप में तनाव पैदा हो जाता है और कपल्स के बीच सही तालमेल नहीं हो पाता है

तब इमोशनल स्ट्रेन पैदा हो जाता है.

यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि रिश्ते में तनाव के कारण पैदा होने वाली कंडीशन है.

जब कपल्स की पर्सनैलिटी, प्रायोरिटी और रिस्पॉन्सिबिलिटी के बीच बैलेंस नहीं बन पाता है, तब भी इस तरह की समस्या होने लगती है.

AR Rahman से तलाक ले रही हैं Saira Banu, बयान जारी कर कहा- यह फैसला दर्द और पीड़ा के कारण …