लखनऊ। UP by-election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। तीन जिलों में मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले मामलों पर कार्रवाई की गई है। कई अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

सीसामऊ में 2 एसआई सस्पेंड

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान कई जगह शिकायत मिली है कि वोटर्स को मतदान करने से रोका जा रहा है। इस संबंध में सपा की ओर से कई वीडियो जारी किए गए। वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट ने कहा कि ट्वीट का संज्ञान लिया गया है। संबंधित उप निरीक्षकगण को निलंबित कर दिया गया है और सभी को चुनाव प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में 3 दरोगा, दो सिपाही निलंबित

इधर मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद मिल्क सीकर में एक दरोगा और दो सिपाहियों को चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मतदान स्थल पर इनकी भूमिका को लेकर शिकायतें मिली थीं। एसएसपी सतपाल अंतिल, जिलाधिकारी अनुज सिंह ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। वहीं मुजफ्फरनगर में चुनाव आयोग ने गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 2 दरोगा को निलंबित किया है।

ये भी पढ़ें: UP By-Election Voting Percentage: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, यहां देखें दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

EC ने दिए ये निर्देश

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने CEO UP और सभी जिला चुनाव अधिकारी (DEOs)/रिटर्निंग अधिकारी (ROs) को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। आयोग ने कहा कि सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान ले और त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही उसे सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को टैग कर इन्फॉर्म करें। किसी भी योग्य मतदाता को वोटिंग से न रोका जाए। किसी तरह का पक्षपाती रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। EC ने कहा कि शिकायत मिलने पर अगर कोई दोषी पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: UP By-Election 2024 Voting: यूपी की 9 सीटों पर वोटिंग जारी, गाजियाबाद में सबसे अधिक, सीसामऊ और खैर में सबसे कम उम्मीदवार, जानें कहां और किसके बीच है मुकाबला

23 नवंबर को आएगा रिजल्ट

आपको बता दें कि यूपी की 9 विधानसभा कुंदरकी, मीरापुर, कटेहरी, करहल, मझवां, खैर, सीसामऊ, फूलपुर, गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव हो रहे है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इन सभी सीटों पर दोपहर एक बजे तक 31.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा कुंदरकी तो वहीं सबसे कम गाजियाबाद में वोटिंग हुई है। यूपी उपचुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित किया जाएगा।