लखीमपुर खीरी। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के मिदनिया गढी के प्रधान ने प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। प्रधान ने कहा प्रापर्टी डीलर ने ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 253 पर अवैध रूप से कब्जा करके प्लाटिंग की। प्रधान के आरोपों को गौरव गुप्ता ने सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़े : सबका नाम लिखा जा रहा है… अखिलेश की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- बख्शा नहीं जाएगा, नौकरी जाएगी
प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके प्रधान पति मनोज जायसवाल पर गंभीर लगाए और कहा प्रधान पति अपने बचाव में मनगढ़ंत और बेबुनियाद बातें कर रहे है। सच्चाई यह है कि प्रधान पति 10 लाख रुपए और उक्त प्रापर्टी में एक प्लाट की मांग कर रहा है। गौरव गुप्ता ने आगे कहा मेरी कोई भी भूमि ग्राम पंचायत की भूमि नहीं है।
मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नपाई करने के बाद लगभग डेढ़ एकड़ भूमि ग्राम समाज की निकली। जिसे प्रापर्टी डीलर गौरव गुप्ता ने अपने जमीन में शामिल करके अवैध प्लाटिंग कर ली थी। सवाल उठता है कि प्रॉपर्टी डीलर द्वारा प्लाटिंग करके उक्त प्लाटों पर बैनामा कैसे कर दिया गया, जबकि वह सरकारी भूमि थी। जिसके बाद राजस्व टीम ने पैमाइश करके ग्राम समाज की भूमि प्रधान के हवाले कर दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक