सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: मोतिहारी में पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ की घटना हुई है, जिसमें कुख्यात शार्प शूटर के पैर में गोली लगी है. इस घटना में पुलिस वाले सुरक्षित हैं.
दरअसल, पिछले दिनों डुमरिया घाट पूल के समीप आईसीआईसीआई बैंक कर्मी के साथ लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसको लेकर पुलिस लगातार अपराधियों की तलाश में थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि अपराधी समीर सिंह ने इस हत्या को अंजाम दिया है और बाइक लूट कर फरार है.
दोनों पैर में लगी गोली
इस बीच पुलिस ने शार्प शूटर समीर को लुटे हुए बाइक के साथ ही गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तारी के बाद पुलिस क्राइम सिन करने के लिए उसको ले गई, लेकिन पुलिस के रोकने के बाद समीर सिंह ने पुलिस पर ही गोली चला दी, जिसके बचाव में पुलिस ने भी गोली दागा, जिसमें शूटर समीर के दोनों पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर गया. घटना के बाद पुलिस ने समीर को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अपराधिक घटनाओं में आएगी कमी
इस संबंध में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस हत्या कांड में 2 अन्य अपराधी भी शामिल है, जिनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. इसके अलावे जिले में अन्य सीएसपी लूट कांड में भी इन सब की संलिप्ता शामिल है. इसके साथ ही समीर के ऊपर दर्जन भर आपराधिक मामले है, जिनकी जांच की जा रही है. गौरतलब हो की पुलिस के इस कार्रवाई से अपराधियों में भय उत्पन होगा और अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सोनपुर मेला में सैंड आर्ट बना लोगों का आकर्षण केंद्र
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें