लखनऊ. अक्सर खराब मौसम की वजह से फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी सामने आती है. लेकिन इस बार फ्लाइट कैंसिल होने की अनोखी वजह सामने आई है. जिससे फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को सामान लेकर तत्काल बाहर निकाला गया. घटना की वजह से यात्रियों को 2 घंटे से अधिक समय तक इंतजार करना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें- सबका नाम लिखा जा रहा है… अखिलेश की अधिकारियों को चेतावनी, कहा- बख्शा नहीं जाएगा, नौकरी जाएगी
बता दें कि गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट डाबोलिम से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट उड़ान भरने को तैयार थी. सभी यात्री अपनी सीट पर बैठ चुके थे. तभी फ्लाइट की केबिन में चूहा दिखाई दिया. जिसके बाद अचानक से फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. जिसके बाद यात्रियों ने जमकर बवाल काटा.
इसे भी पढ़ें- UP By Election 2024: सिसामऊ सीट पर BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी की कार पर पत्थरबाजी, अज्ञात लोगों ने किया हमला
वहीं मामले को गंभीर होता देख इंडिगो के अधिकारियों ने बयान जारी किया है. फ्लाइट कैंसिल करने को लेकर अधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. विमान की पूरी तरह से जांच की जाएगी और समस्या के समाधान के बाद ही इसे सेवा में वापस लाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें