लखनऊ. यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसको लेकर मतदान जारी है. इन सबके के बीच कई सीट पर विवाद की जानकारियां सामने आईं हैं. ऐसे में मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला है. साथ ही प्रशासन पर मनमानी करने के भी आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- ओ भाई ये क्या देख लिया… फ्लाइट में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ान करनी पड़ गई रद्द, यात्रियों को सामान समेत तत्काल उतारा

बता दें कि सांसद डिंपल यादव ने उपचुनाव को लेकर कहा, भारतीय जनता पार्टी हार रही है और जिस तरह की अफवाहें वो लगातार फैला रहे हैं, उससे पता चलता है कि वो बुरी तरह हार रहे हैं. बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा है कि पूरा प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है, अगर ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है, तो मुझे लगता है कि ये बहुत गंभीर मामला है.

इसे भी पढ़ें- … तो ये है UP सरकार का ‘सुशासन’: रिटायर्ड रोडवेज कर्मी को गुंडों ने सरेराह मारी गोली, झूठे दावे और पंगू सिस्टम की खुली पोल

आगे डिंपल यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव हार चुके हैं और कहीं न कहीं डरे हुए हैं, इसीलिए वो पूरे प्रशासन का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि ये ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा कहीं जगह पाने वाला है. इस बार हमारे पीडीए के मतदाता तैयार हैं और आने वाले समय में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से हटाने का काम करेंगे.