रायपुर. ग्राम रिसदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईमामी सीमेंट तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में निकटवर्ती 12 गांव के कुल 266 ग्रामीणों का उपचार कर चश्मा तथा दवा वितरण किया गया.
इस अवसर पर बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, बीएमओ बलौदा बाजार डाॅ बंजारे, बीएमओ भाटापारा डाॅ राजेश अवस्थी, डाॅ अविनाश केशरवानी, नेत्र विशेषज्ञ डाॅ रावेन्द्र शर्मा, रेखा राठौर के साथ ही रिसदा सरपंच उमेंदराम साहू, उपसरपंच परेश वैष्णव, ढनढनी सरपंच पाकदास मानिकपुरी, पंचगण, ईमामी सीमेंट प्रबंधन की ओर से टेक्निकल हेड दिलीप कुमार शर्मा, सीएसआर एवं लाईजन हेड धनंजय सिंह, संजीव चौधरी, सीनियर मैनेजर सीएसआर चन्द्रशेखर उपाध्याय, उद्यानविद जितेन्द्र महाले और महिला कार्यक्रम समन्वयक ममता वर्मा उपस्थित रहे.
विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने शिविर के आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य होते रहना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को सीधे लाभ मिलता है. उन्होने ईमामी सीमेंट की ओर से ग्रामीणों के नेत्र जांच व उपचार के अलावा निःशुल्क दवा एवं चश्मा वितरित किए जाने पर प्रसन्नता जताई. बलौदाबाजार बीएमओ डाॅ बंजारे और भाटापारा बीएमओ डाॅ राजेश अवस्थी ने शिविर के गतिविधियों का अवलोकन कर ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानकारी दी. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसदा के डाॅ अविनाश केशरवानी के नेतृत्व मे उनकी पूरी टीम ने शिविर की गवितिविधियों का सफल संचालन किया.