Bihar Politics: झारखंड में आज बुधवार 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. सीएम नीतीश की जदयू यहां पर दो सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि बावजूद इसके मुख्यमंत्री झारखंड में अपनी पार्टी का प्रचार करने नहीं गए. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या झारखंड में वह बीजेपी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं? इसे लेकर पंचायती राज मंत्री जयंत राज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

‘बहुमत से होगी एनडीए की जीत’

बता दें कि झारखंड चुनाव 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां चुनाव प्रचार में नहीं गए, जबकि एनडीए के कई नेता चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. इस पर बिहार सरकार में पंचायती मंत्री जयंत राज ने कहा कि, सीएम का शिड्यूल बड़ा होता है. बिहार में उनके बहुत काम हैं, इसलिए वह नहीं गए हैं. ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन हमारे कई बड़े नेता और कई मंत्री वहां कैंप किए हुए हैं और जमकर चुनाव प्रचार हुआ है. दोनों जगह पर एनडीए पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी. साथ ही बिहार के सभी चारों सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे.

220 से अधिक सीट जीतेंगे- जयंत राज

वहीं मुख्यमंत्री के ‘महिला संवाद यात्रा’ पर जयंत राज ने कहा कि. यह एक कार्यक्रम के तहत होता है. नेता जनता से रू-ब-रू होते हैं. पहले भी मुख्यमंत्री यात्रा करते रहे हैं. महिलाओं के लिए उन्होंने बहुत सारे काम किए हैं. वह धरातल पर है या नहीं इसके लिए वह यात्रा पर निकलने वाले हैं. चुनाव कम सीट आना और ज्यादा सीट आना कोई मायने नहीं है. परिस्थितियों बदलती रहती हैं, इस बार हम लोग 220 से अधिक सीट जीतेंगे .

ये भी पढ़ें-  ‘कल तक क्वांटिटी था आज क्वालिटी है,…4 लाख शिक्षकों की हुई बहाली’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का लालू यादव पर बड़ा हमला

सीएम नीतीश की होगी 15वीं यात्रा

गौरतलब है कि चुनाव से पहले सीएम नीतीश का यात्रा पर निकालना कोई नई बात नहीं है. 2005 से लगातार वह बिहार के मुख्यमंत्री बने हुए हैं और अब तक वह 14 यात्रा कर चुके हैं. महिला संवाद की यह उनकी 15वीं यात्रा होगी. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार का दौरा करने वाले हैं.

बता दें कि सीएम नीतीश अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. सीएम नीतीश इन दिनों धड़ाधड़ योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और नियुक्तियां इसके प्रमाण हैं, अब लगे हाथ यात्रा पर भी निकल रहे हैं, जो आगामी चुनाव में शायद मील का पत्थर साबित हो.

ये भी पढ़ें- NDA में पशुपति पारस को नहीं मिल रहा सम्मान! उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, जानें क्यों जताया CM नीतीश का आभार?