लखीमपुर खीरी । उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के पलिया क्षेत्र में बाढ़ के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल शक्ति विभाग के अधिकारी बाढ़ से राहत दिलाने के लिए सर्वे करने पहुंचे। जैसे ही इस बात की जानकारी पलिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक को लगी, वो उनसे मिलने पहुंच गए ।

यह भी पढ़े : महाकुंभ 2025 : पानी सप्लाई के लिए बिछ रहा 1249 किमी लंबा पाइपों का जाल, 56,000 कनेक्शन से मेला क्षेत्र में होगी जलापूर्ति

पलिया विधायक रोमी साहनी सुबह 6 बजे जल अधिकारियों से मिलने शारदा नदी पहुंचे। यहां उन्होंने डॉ एम सेल्वा बलान ज्वाइंट डायरेक्टर मिनिस्ट्री ऑफ जल शक्ति खडकवासला पुणे, अजय कुमार अधिशाषी अभियंता के साथ 2 किलोमीटर पैदल चलकर शारदा नदी का पूरा निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग, प्रधान ने खोली पोल, किसके शह में चल रहा था खेल ?

जल शक्ति अधिकारी अपनी सर्वे रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे और उसके तत्पश्चात दूसरी टीम यहां दोबारा आएंगे। राज्य सरकार और सिंचाई विभाग के निर्देश पर यहां सर्वे कराई गई और पलिया को क्षेत्र को बाढ़ से निजात दिलाया जाएगा।