मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को राजस्थान सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. ये फिल्म गोधरा कांड पर बनी है जिसे एकता कपूर ने बनाया है. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) रिलीज के पहले से ही चर्चा में बनी हुई है. चलिए बताते हैं फिल्म के बारे में डिटेल.

राजस्थान सरकार ने फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) को कर-मुक्त करने की घोषणा किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘‘हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है.’’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

‘द साबरमती रिपोर्ट’ राजस्थान में टैक्स फ्री

सीएम ने कहा कि, ‘‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय के भ्रामक एवं मिथ्या प्रचार का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है.’’

बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) की कहानी 27 फरवरी, 2002 को गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुए ट्रेन अग्निकांड पर आधारित है. फिल्म में विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिखाने की कोशिश की गई है कि आखिर 2002 में उस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर क्या था, जब साबरमती एक्सप्रेस आग में झुलस रही थी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

15 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म

‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. इसका प्रोडक्शन शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन, अंशुल मोहन ने मिलकर किया है. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और राशि खन्ना (Rashi Khanna) को फिल्म में लीड रोल में है. इनके अलावा इसमें मशहूर टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) भी अहम भूमिका निभाती दिख रही हैं.