जालंधर. जालंधर से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी महिला आयोग ने निंदा की थी और उन्हें नोटिस जारी करके जवाब देने को कहा था। इस पूरे मामले में एक बार फिर से महिला आयोग की अध्यक्ष ने सख्त रवैया दिखाया है और दोबारा नोटिस देने की बात कही है।
आपको बता दें कि चन्नी को महिला कमिशन ने नोटिस जारी कर पेश होने और अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था। इस संबंध में आज महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली ने चन्नी को दोबारा नोटिस जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपना स्पष्टीकरण दें। अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो अब उन्हें दोबारा नोटिस दिया जाएगा। राज लाली ने कहा है चन्नी लोगों का ओपिनियन इग्नोर कर देते है, नोटिस को इग्नोर कर देते है। उन्होंने कहा कि हम उनका इंतजार शाम तक करेंगे। अगर वह नहीं आते तो दोबारा नोटिस जारी करेंगे। इतना ही नहीं अगर दोबारा नोटिस का भी वह जवाब नहीं देते हैं, तो पंजाब डीजीपी कानूनी सलाह लेकर उन पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोकसभा स्पीकर को भी लेटर लिखेंगे।

मीडिया के सामने मांगी माफी
दरअसल, कल सांसद चन्नी ने मीडिया के सामने माफी मांगी थी। चन्नी ने कहा था कि अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफ करना।
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद