जालंधर. जालंधर से कांग्रेस सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसकी महिला आयोग ने निंदा की थी और उन्हें नोटिस जारी करके जवाब देने को कहा था। इस पूरे मामले में एक बार फिर से महिला आयोग की अध्यक्ष ने सख्त रवैया दिखाया है और दोबारा नोटिस देने की बात कही है।
आपको बता दें कि चन्नी को महिला कमिशन ने नोटिस जारी कर पेश होने और अपना स्पष्टीकरण देने को कहा था। इस संबंध में आज महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली ने चन्नी को दोबारा नोटिस जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि वह अपना स्पष्टीकरण दें। अगर उन्होंने जवाब नहीं दिया तो अब उन्हें दोबारा नोटिस दिया जाएगा। राज लाली ने कहा है चन्नी लोगों का ओपिनियन इग्नोर कर देते है, नोटिस को इग्नोर कर देते है। उन्होंने कहा कि हम उनका इंतजार शाम तक करेंगे। अगर वह नहीं आते तो दोबारा नोटिस जारी करेंगे। इतना ही नहीं अगर दोबारा नोटिस का भी वह जवाब नहीं देते हैं, तो पंजाब डीजीपी कानूनी सलाह लेकर उन पर कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में लोकसभा स्पीकर को भी लेटर लिखेंगे।

मीडिया के सामने मांगी माफी
दरअसल, कल सांसद चन्नी ने मीडिया के सामने माफी मांगी थी। चन्नी ने कहा था कि अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे माफ करना।
- महिला की हत्या के बाद एमवी 26 गांव में भड़की हिंसा, आगजनी से 250 घर जलकर हुए खाक, खुले में रहने को मजबूर हुए लोग
- कैमूर: एक करोड़ 25 लाख के लेनदेन में युवक की हत्या, सरसों के खेत से शव बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
- Bilaspur News Update : अधेड़ के कत्ल की गुत्थी सुलझी, गाली देने पर 3 युवकों ने की थी हत्या… आरक्षक के घर में घुसा नाकाबपोश लुटेरा… कार की टक्कर से 15 फीट उछलकर गिरे प्रापर्टी डीलर, गंभीर
- SIR का असर! उत्तर प्रदेश में 18.70 प्रतिशत मतदाताओं का सूची से सफाया, अकेले गाजियाबाद में 31 लाख से ज्यादा वोटर्स हुए कम
- कांग्रेस में सियासी उठापटकः मीडिया विभाग के अध्यक्ष की इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

