हर किसी का सपना होता है कि वह कम पैसे निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाए. उसके सपने साकार हों. इसके लिए हम आज आपको ऐसी एक धांसू स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसमें आप कम पैसे निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. इस स्कीम का नाम है एसबीआई हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड.

2500 रुपये की मासिक एसआईपी से करोड़ों की संपत्ति बनाई

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड ने अपने इनवेस्टर्स को सालाना 18 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसमें खास बात यह है कि 2500 रुपए महीने की एसआईपी शुरू करने वाले इनवेस्टर्स का फंड आज एक करोड़ से ज्यादा हो गया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड ने अपने इनवेस्टर्स को 25 साल में 1 करोड़ 18 लाख तक का फंड दिया है. फंड में कुल इनवेस्टमेंट करीब 7 लाख 50 हजार रुपए रहा. वहीं 1 करोड़ 10 लाख ब्याज के तौर पर मिले हैं.

फंड का हाई रिस्क, हाई रिटर्न मॉडल

एसबीआई हेल्थकेयर ऑपरच्युनिटीज फंड का रिस्क प्रोफाइल हाई है, यानी यह फंड ज्यादा जोखिम भरा है, लेकिन इसके बदले में यह हाई रिटर्न भी देता है. इस फंड का बड़ा निवेश हेल्थकेयर सेक्टर में किया गया है, जिसमें करीब 93.23 फीसदी का आवंटन है. इसके अलावा केमिकल और दूसरे सेक्टर में भी कुछ निवेश है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

एकमुश्त निवेश पर भी शानदार रिटर्न

अगर आपने एसबीआई हेल्थकेयर ऑपरच्युनिटीज फंड में एकमुश्त निवेश किया होता तो आपको जोरदार ब्याज मिलता. 25 साल में 1 लाख का एकमुश्त इनवेस्टमेंट करीब 55 लाख रुपए में बन सकता है. अगर ब्जाज की बात करें तो करीब 17.12 प्रतिशत सालाना रिटर्न होता. अगर आप भी लंबी अवधि के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो एसबीआई हेल्थकेयर ऑपरच्युनिटीज फंड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.