मिर्जापुर. उत्तर प्रदेश उपचुनाव से पहले और उपचुनाव के बीच भी सपा और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है. चुनाव के बीच भाजपा और सपा एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं. चुनाव के बीच चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने मझवां उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस पर सपा बूथ एजेंट को उठा ले जाने का आरोप लगाया है. साथ ही सपा के झंडे को लात से रौंदने के भी आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- बस 19 दिन का ही साथ था…मां के बाजू में सो रही थी बच्ची, आधी रात उठा ले गया आदमखोर, नींद खुली तो नजारा देख उड़ गए होश

आगे सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा, मझवां में हमारे कार्यकर्ताओं को जानबूझकर उकसाया जा रहा था जिससे मतदान प्रतिशत कम किया जा सके. चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को नियंत्रण में किया जाए. हमें पहले भी आशंका थी कि चुनाव में इस प्रकार की धांधली की जा सकती है. यह बीजेपी की हताशा है, लेकिन एक बात हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि जनता के आशीर्वाद से हम पहले ही चुनाव जीत चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र की ‘हत्या’ कर रही UP पुलिसः वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही खाकी, विरोध किया तो तानी बंदूक, दी गोली मारने की धमकी, ये सुशासन है या कुशासन?

आगे उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक केंद्र सरकार के रिंगटोन की तरह काम कर रहे हैं. जीरो टॉलरेंस जैसे विषयों को लेकर सवाल उठाना उनका चुनाव के पहले नाटक है.