कुमार इंदर, जबलपुर। राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता विवेक तंखा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, भाजपा ने महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव में वह सारे हथकंडे अपना लिए जो वह कर सकती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन दोनों राज्यों के चुनाव में मसल, पावर और मशीन का जमकर दुरुपयोग किया है। 

नोट कांड पर कार्रवाई करके दिखाएं इलेक्शन कमिशन

विवेक तन्खा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को नोटों के साथ पकड़े जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, हम तो यह मानकर चलते हैं कि बीजेपी इस मामले पर कुछ भी नहीं करेगी। लेकिन अब देखना यह होगा कि निर्वाचन आयोग नोट कांड जैसे मामले पर कार्रवाई करता है या नहीं? 

प्रजातंत्र पर सबसे बड़ा खतरा भाजपा

राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश के प्रजातंत्र पर सबसे बड़ा खतरा भाजपा है। उन्होंने सनातन धर्म बोर्ड के गठन और बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की एकता यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि  यह भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम है। राजनीतिक रूप से इसकी रूपरेखा तैयार की जाती है, यह सब भाजपा का एजेंडा है। विवेक तन्खा ने कहा कि मानवता सबसे बड़ा धर्म है, जो मानवता को पूछता है वही असली हिंदू है ना कि हिंदुत्व का दिखावा करने वाले हिंदू है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m