लखनऊ । उत्तरप्रदेश के 9 विधानसभा सीटों में उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। उत्तरप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान सामने आया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा जो भी शिकायतें हमारे पास आती है, उसे हम गंभीरता से लेते है और तत्काल उस पर जांच करवाते है। अगर जांच में कोई दोषी पाए जाते है, तो हम उस पर कार्रवाई करते है।
आज लगभग पांच अधिकारी सस्पेंड हो चुके है, कानपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद में अधिकारी सस्पेंड किए गए। अधिकारियों पर गाइडलाइन के उल्लंघन के गंभीर आरोप लगे है। वोटिंग के दौरान हर वोटरों की आईडी चेक की गई, वहीं शिकायत मिलने के बाद कुछ जिलों में कर्मचारियों को भी हटाया गया। साथ ही वोटिंग के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
यह भी पढ़े : सोने का हार देना पड़ा महंगा, शादी से पहले भागी युवती, प्रेमी ने फोन लगाकर दी धमकी
आगे भी चुनाव ड्यूटी पर लगा अधिकारी इलेक्शन कमीशन के निर्देशों कि अवहेलना करता है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वोटिंग के दौरान कोई भी कर्मी किसी प्रकार से मतदाताओं पर दबाव बनाने का प्रयास करेगा, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इलेक्शन कमीशन हर चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने का प्रयास करता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक