Challan Issued for CM Nitish Car: राजधानी पटना समेत बिहार के हर जिले में लोग यातायात के नियमों की खिल्लियां उड़ाते हुए नजर आ जाते हैं. इसे लेकर यातायात पुलिस उनका चालान भी काटती है. लेकिन क्या हो जब राज्य के मुख्यमंत्री की गाड़ी ही नियमों का पालन नहीं करें? जी हां इस बार सीएम नीतीश कुमार की गाड़ी ने यातायात के नियमों को तोड़ा है और उनके गाड़ी का चालान भी कटा है. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
सीएम की गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल
दरअसल कल मंगलवार 19 नवंबर को सीएम नीतीश कुमार रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के कुसही बेतिया गांव में डीएम दिनेश कुमार राय के पिता की पुण्यतिथि में शामिल होने सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री की सरकारी गाड़ी, जिसका नंबर BR01CL..है, नियमों का उल्लंघन करती पाई गई. इस गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 3 अगस्त 2024 को समाप्त हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद यह गाड़ी सड़कों पर चल रही है. हालांकि रोहतास टोल पर ऑनलाइन चालान कटते वक्त सीएम नीतीश कुमार इस गाड़ी में मौजूद नहीं थे. वह दूसरी गाड़ी में बैठे थे.
पहले भी कट चुका है चालान
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री की गाड़ी नियमों का उल्लंघन करती पाई गई हो, इससे पहले 23 फरवरी 2024 को इस गाड़ी का सीट बेल्ट न लगाने के लिए 1000 रुपये का चालान काटा गया था, लेकिन अब तक यह जुर्माना जमा नहीं किया गया है. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि जिस व्यक्ति पर राज्य में कानून व्यवस्था और नियमों के पालन की जिम्मेदारी है, वहीं कई महीनों से नियमों की अनदेखी कर रहा है.
ये भी पढ़ें- ‘ये सब फालतू की बात…’, BJP नेता विनोद तावड़े के पैसे बांटने वाले वायरल वीडियो पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
राजद नेता ने साधा निशाना
मुख्यमंत्री की गांडी का चालान कटने पर राजद नेता विमल कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. विमल कुमार ने कहा कि, यह बिहार का दुर्भाग्य है कि मुख्यमंत्री की अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन फेल है, जबकि वह आम जनता पर बेवजह जुर्माना लगवाकर अत्याचार करवा रहे हैं. राज्य के कई मंत्रियों की सरकारी गाड़ियों के कागजात भी अधूरे मिलेंगे. यह सुशासन के दावे की पोल खोलता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: गया में ATS की बड़ी कार्रवाई, RJD विधायक अजय यादव का भाई गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें