लखनऊ । उत्तरप्रदेश में धीरे धीरे मौसम का मिजाज बदल रहा है, प्रदेश की राजधानी में मौसम सर्दी का एहसास करा रही है। लखनऊ में रात का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच गया। यूपी के कई जिलों में मंगलवार की रात सबसे सर्द रही, वहीं सुबह कोहरे और धुंध की वजह से कई इलाकों में दृश्यता घटी।

यह भी पढ़े : UP Crime News: आलू की फसल देखने गए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रदेश के कई इलाकों में दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रही। बुधवार को अधिकांश इलाकों में स्मॉग की वजह से सुबह दृश्यता सिमट गई और धूप देर से निकली। वहीं, लखनऊ में मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर शुरू हो गया है।

यह भी पढ़े : चुनाव ड्यूटी पर लगे 5 अधिकारी सस्पेंड, मुख्य निर्वाचन अधिकारी बोले – नियमों के उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को मध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 23 नवंबर से प्रदेश में धुंध और कोहरे के छंटने के आसार है। लखनऊ में भी अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा और धूप देर से होगी।