झांसी. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक नर्सिंग की छात्रा ऑनलाइन गेमिंग ऐप में ढाई लाख रुपए हर गई. उसके बाद पैसों की भरपाई करने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. लड़की ने अपने पिता से 6 लाख रुपए की फिरौती भी मांगी. पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की तो साजिश की पोल खुल गई. पुलिस ने मामले में छात्रा और उसके 4 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- बस 19 दिन का ही साथ था…मां के बाजू में सो रही थी बच्ची, आधी रात उठा ले गया आदमखोर, नींद खुली तो नजारा देख उड़ गए होश
बता दें कि पूरा मामला टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के नजरगंज गांव का है. जहां एक युवक ने थाने में शिकायत कर बताया कि उनकी बेटी झांसी के लिए बस से निकली थी. अचानक एक अनजान नंबर से कॉल आया और उसने बेटी के अपहरण होने की जानकारी देते हुए 6 लाख रुपए की फिरौती मांगी. न देने पर जान से मारने की धमकी दी.
वहीं अपहरणकर्ता ने छात्रा के पिता के फोन पर एक वीडियो भी भेजा, जिसमें उनकी बेटी का मुंह बंधा दिखा. जिसके बाद पुलिस ने जांच के लिए 5 टीमों का गठन किया. इस दौरान पुलिस को जांच में पता चला कि पूरा खेल किसी और नहीं बल्कि अपहरण हुई लड़की ने ही खेला है. जिसके बाद पुलिस ने नोएडा से छात्रा और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि छात्रा ऑनलाइन गेमिंग में करीब ढाई लाख रुपये हार चुकी थी. उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे और हार की भरपाई के लिए अपहरण की यह कहानी गढ़ी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें