बरनाला। पंजाब की चार विधानसभा सीटों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल की सीटों पर आज मतदान हुआ। शाम तक मतदान का रुझान देखने को मिला। शाम साढ़े पांच बजे तक 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में अपने मतदान का प्रयोग किया है।
मतदान को लेकर गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। यहां सबसे अधिक वोट डाले गए हैं। आंकड़ों की अगर बात करें तो यहां 78.1 फीसदी मतदान हुआ। वहीं दूसरे नंबर में डेरा बाबा नानक में 59.8 फीसदी, बरनाला में 52.7 फीसदी और चब्बेवाल में 48.01 फीसदी मतदान हुआ है।
पहले डाला वोट फिर की शादी

मतदान देने के लिए तरह-तरह के लोग पहुंचे कुछ असत्य होने के बाद भी अपने मतदान का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र में नजर आए तो वहीं महिलाएं अपने बच्चों के साथ पहुंचती हुई नजर आई वहीं एक ऐसा भी शख्स नजर आया जो दूल्हे के वेशभूषा में था। विधानसभा हलका डेरा बाबा नानक में उपचुनाव के दौरान गांव नानू हारनी के रहने वाले विदेश से लाैटे जर्मन जीत सिंह की शादी होने वाली है। वह बुधवार को बूथ पर वोट डालने के बाद बरात लेकर गए और शादी रचाई।
गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब में आमने सामने हुए प्रत्याशी
उपचुनाव के दौरान एक सीन ऐसा भी बन जब दो प्रत्याशी आमने सामने खड़े नजर आए। हम बात कर रहे हैं गिद्दड़बाहा हलके के गांव छत्तेआणा स्थित गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब की जहां नतमस्तक होने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वड़िंग और आप प्रत्याशी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आमने-सामने आ गए।

इस दौरान अमृता वड़िंग ने डिंपी ढिल्लों को हाथ जोड़कर सतश्री अकाल बुलाई तो डिंपी ढिल्लों ने भी उन्हें इसका जवाब सतश्री अकाल के साथ दिया और अमृता वड़िंग का हाल-चाल पूछा। इस मौके अमृता वड़िंग ने कहा कि हलके के लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।
- एमपी कांग्रेस ने संगठन मजबूती को लेकर बनाया प्लान: हर विधानसभा में होगा एक प्रतिनिधि, प्रदेश प्रभारी ने 15 दिन के अंदर नियुक्त के दिए आदेश
- फिर हुई सूटकेस की एंट्री! नीले ड्रम के बाद अब ट्रॉली बैग में मिली पति की लाश, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने लगाया ठिकाने, लवर की पहचान जानकर उड़ जाएंगे होश
- BCCI Central Contract List: नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने 34 खिलाड़ियों को दी जगह, अय्यर-किशन का क्या हुआ?
- Rajasthan News: बाड़मेर के डॉक्टर का शर्मनाक व्यवहार, वीडियो वायरल
- फिल्मों से कम नहीं, छोटे शहरों की लव स्टोरी, ट्यूशन टीचर पर आया छात्रा का दिल, लव स्टोरी सुनकर पुलिस ने मंदिर में कराए सात फेरे, देखें VIDEO