सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में तीन दिन पहले नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए हॉक फोर्स के जवान शिवम कुमार शर्मा को बुधवार को गोंदिया से एयरलिफ्ट कर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जहां विशेषज्ञों की टीम उसका इलाज करेगी।
सीएम मोहन ने X पर किया पोस्ट
सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बालाघाट जिले के दुगलई-कोद्दापर जंगल क्षेत्र की पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग एवं ऑपरेशनल कार्यवाही के दौरान हॉक फोर्स आरक्षक शिव कुमार शर्मा जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तत्काल इलाज हेतु गोंदिया रेफर कर दिया गया है, उनके इलाज का सारा व्यय सरकार उठाएगी।
मध्यप्रदेश शासन नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है। इस घटना के बाद पुलिस की 10 सशस्त्र टीमों के द्वारा उक्त जंगल क्षेत्र में सर्चिंग एवं काम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई और नक्सलवादियों पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
बता दें कि 17 नवंबर को बालाघाट के कुंदुल के जंगल में हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें मुरैना निवासी आरक्षक शिवम कुमार शर्मा के सिर पर गोली लगी थी। उसे गोंदिया के यूनाइटेड हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक