हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच की टीम ने अर्धनारीश्वर मंदिर के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर एक कार को रोका और 43 ग्राम MD ड्रग्स दो मोबाइल एक कार के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी 1. साहिल खान, पिता असगर, निवासी आजाद नगर, इंदौर। 2. आजाद खान, पिता वाहिद, निवासी मीणा पैलेस, आजाद नगर, इंदौर है।  

READ MORE: जमीनी विवाद में मौत का खेल: शख्स पर पहले सरिए से किया हमला, फिर भी नहीं भरा मन तो छत से फेंका नीचे, अब खूनी तलाश जुटी में खाकी

क्राइम ब्रांच टीम को शहर में मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। अर्धनारीश्वर मंदिर के पास संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी में कार में 43 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ड्रग्स के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से ड्रग्स के स्त्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। 

READ MORE: लालच देकर करवाया जा रहा धर्मांतरण? प्रार्थना सभा का VIDEO आया सामने, हिंदू संगठन पहुंचा थाने

पुलिस कमिश्नर ने शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के  निर्देश दिए है। क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। इंदौर पुलिस की यह कार्रवाई शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m