Bihar News: महाराष्ट्र-झारखंड में आज बुधवार को विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई. दोनों राज्यों के एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनते दिख रही है. इस पर केंद्रीय नेता व जेडीयू नेता ललन सिंह ने बुधवार को बड़ा बयान दिया. वहीं, बीजेपी की हारने वाले आरजेडी सुप्रीमो के दावे पर उन्होंने कहा कि, ‘लालू यादव को आज से जानते हैं. लालू यादव को देखे नहीं हैं? लालू यादव की मसखरा करने की पहचान है, वो उसे कैसे खो सकते हैं?’

एग्जिट पोल पर क्या बोले ललन सिंह ?

ललन सिंह ने कहा कि, ‘एग्जिट पोल को छोड़िए, हम पहले से ही जानते हैं कि एनडीए दोनों जगहों (महाराष्ट्र और झारखंड) में सरकार बनाएगी.’ वहीं, कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल को खारिज करने पर उन्होंने कहा कि, ‘हरियाणा में क्या हुआ? उन्होंने हरियाणा में सरकार बनाने का दावा किया था, लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस केवल मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती है, उन्हें सपने देखने दें.’

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: शेखपुरा में घर से उठाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

दोनों जगहों बनेगी एनडीए की सरकार

वहीं, एग्जिट पोल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि, ‘झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली सरकार बनेगी. पूरा विश्वास है कि झारखंड में जब सरकार बनेगी तो बंगाल के रास्ते से घुसपैठिए पर रोक लगाई जाएगी. इसके बाद जब बंगाल में सरकार बनेगी तो सारे घुसपैठियों को निकाला जाएगा.’

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर ने बिना बीमारी के ही चीर दिया मरीज का पेट, परिजनों को बोला SOORY