प्रदीप गुप्ता, कवर्धा– ग्राम पंचायत खैरबना कला में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने ठेकेदार कन्हैया अग्रवाल के बेटे अमन अग्रवाल के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की है. वहीं अमन अग्रवाल ने भी काउंटर रिपोर्ट लिखाई है.
दरअसल अमन अग्रवाल अपने दोस्तों के साथ सरोधा डेम घूमने 3 बजे स्विफ्ट कार से जा रहे थे. उसी दौरान ग्राम पंचायत खैरबना कला में संचालित हाईस्कूल में लंच की छुट्टी हुई थी. सैकड़ों छात्र-छात्राएं स्कूल के पास ही थे, तभी अचानक स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से सरोधा डेम की ओर जा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि अमन को स्कूल क्षेत्र में कार धीमी चलाने की बात कही. यह बात उसको इतनी नागवार गुजरी की अमन अग्रवाल गाड़ी से उतरते ही अश्लील गाली-गलौच कर बच्चों की जमकर धुनाई कर दी, जिससे कुछ बच्चों के सिर पर चोट आई. किसी के कपड़े भी फटे. बच्चों के चिल्लाने पर वहां के शिक्षक भी मामला शांत कराने पहुंचे. लेकिन उनकी बात को अनदेखा कर प्रभारी प्रिंसपल से मारपीट करने लगे, जिसके बाद शिक्षक की पिटाई देख स्कूली बच्चे व ग्रामीण भी पहुंच गए.
ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. ग्रामीण व बच्चों का आरोप है कि अमन अग्रवाल ने ग्रामीणों की भी पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि पैसे का रौब दिखाकर कर कुछ लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथी से कहा कि निकाल तो बंदूक और तलवार को यही इस शिक्षक को काट देता हूं, जान से मारने की धमकी सुनते ही भीड़ ने कार में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. कार को स्कूल के सामने पलटा दिया. ग्रामीण, स्कूली बच्चे व स्कूल स्टाफ बड़ी संख्या में सिटी कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया. वहीं अमन अग्रवाल ने भी कुछ स्थानीय ग्रामीण खिलाफ काउंटर मामला दर्ज कराया है.