Bihar Weather: पछुआ के प्रवाह से राजधानी पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. उत्तर के अधिसंख्य भागों में सुबह मध्यम दर्जे के कोहरा रहेगा. पटना समेत अन्य जिलों में हल्की धुंध व कोहरे का पूर्वानुमान है. 3 दिन के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा
मौसम शुष्क होने के कारण आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा. पछुआ के कारण सुबह और रात्रि में हल्की ठंड का प्रभाव बना रहेगा. न्यूनतम तापमान अभी सामान्य से ऊपर है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 25 नवंबर से सक्रिय रहेगा.
न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट
इसके कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है. बुधवार को पटना सहित 25 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का न्यूनतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस जबकि 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जीरादेई में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, पटना सहित 20 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
हल्के धुंध का प्रभाव बना रहा
पटना का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस जबकि 31.0 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को पटना व आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्के धुंध का प्रभाव बना रहा, जबकि तराई वाले भागों में मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहा.
ये भी पढ़ें- आज बिहार आएंगे नितिन गडकरी, 3700 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें