इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश शासन के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह बुधवार को नर्मदापुरम पहुंचे। जिले के प्रभारी मंत्री ने आईटीआई रोड पर स्थित निर्माणाधीन जिला अस्पताल के नए भवन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान भवन के प्रथम तल पर बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिक काम करते दिखे। वहीं निर्माण कार्य के दौरान नाबालिक किशोर भी कार्य कर रहे थे, जो कि नियम विरुद्ध है।

लोक निर्माण विभाग व नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आईटीआई रोड स्थित जिला अस्पताल के निर्माणधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री एग्जीक्यूटिव इंजीनियर एसके बंसल व कंस्ट्रक्शन कंपनी के भवन के नीचे खड़े होकर उसकी लागत, निर्माण की डेटलाइन समेत अन्य जानकारी पूछ रहे थे। वहीं दूसरी ओर बिल्डिंग के प्रथम एवं द्वितीय तल पर बिना सेफ्टी उपकरण के श्रमिक व किशोर मजदूर कार्य कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सब इंजीनियर व ठेकेदार किसी ने भी प्रथम तल पर काम कर रहे मजदूरों को जाकर देखना तक उचित नहीं समझा।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में खुलेगा MP का पहला मेडिसिटी सेंटर: क्या है मेडिसिटी, जिसकी आज CM डॉ मोहन रखने जा रहे हैं आधारशिला

मंत्री बोले- कार्रवाई होना चाहिए

प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से मीडिया ने किशोर श्रमिक व बिना सेफ्टी उपकरण के मजदूरों से काम करने पर चर्चा की तो उन्होंने जवाब में कहा कि नाबालिग से काम कराने की मुझे जानकारी नहीं है। यदि इस तरह से कार्य किया जा रहा है तो उस पर कार्रवाई होना चाहिए। मंत्रीजी के जाने के तुरंत बाद आनन-फानन में लेबर इंस्पेक्टर सरिता साहू टॉक फोर्स के साथ जिला अस्पताल की निर्माणधीन बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंची। लेबर इंस्पेक्टर व टॉक फोर्स को भवन में नाबालिक श्रमिक नहीं मिले। क्यों कि तब तक नाबालिग मजदूरों को वहां से हटा दिया गया था।

ये भी पढ़ें: कौन बनेगा MP का नया DGP ? आज तय हो जाएंगे तीन चेहरे, पैनल को लेकर दिल्ली में होगी बैठक, CM डॉ मोहन एक नाम को देंगे हरी झंडी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m