राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps, NCC) का आज 76वां स्थापना दिवस है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शौर्य स्मारक में स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सलामी दी। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह मौजूद है। एनसीसी दिवस पर इस वर्ष भी रक्तदान शिविरों का आयोजन होगा। वहीं गार्ड ऑफ ऑनर, समूह गान, समूह नृत्य, बैंड प्रदर्शन और एनसीसी गीत और राष्ट्रगान भी होगा।
एनसीसी भारत के सशस्त्र बलों की युवा शाखा है। इसका राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह एक स्वैच्छिक संगठन है। इसमें सेना, नौसेना और वायुसेना शामिल है। एनसीसी का उद्देश्य देश के युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाना है। एनसीसी में हाई स्कूल, कॉलेज और विश्व विद्यालयों के विद्यार्थियों को शामिल कर परेड, छोटे हथियार और बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है।
एनसीसी में शामिल होने के बाद कैडेटस् पर सक्रिय सैन्य सेवा में शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं है। एनसीसी का आदर्श वाक्य है, एकता और अनुशासन। एनसीसी द्वारा प्रदेश में मुख्य रूप से एक भारत श्रेष्ठ भारत, थल सेना, वायु सेना, नौ सेना कैम्प, रॉक क्लाईमिंग ट्रेनिंग केम्प और नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस शिविर 2024 का आयोजन किया गया है।
ये भी पढ़ें: उज्जैन में खुलेगा MP का पहला मेडिसिटी सेंटर: क्या है मेडिसिटी, जिसकी आज CM डॉ मोहन रखने जा रहे हैं आधारशिला
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक