दिल्ली. वित्त मंत्री अरुण जेटली की गैरमौजूदगी में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार का अंतिम बजट अंतरिम बजट के रूप में पेश किया। इस बजट में सरकार के पांच साल के कार्यकाल की उपलब्धियों का लेखाजोखा आम चुनाव से पहले देश के सामने रखा जाएगा। भले ही बजट के पास होने में वक्त लगे लेकिन इसके पेश होते ही इसका सीधा असर सबसे पहले शेयर बाजार पर देखने को मिलता है।
शुक्रवार को अंतरिम बजट के रूप में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आखिरी बजट पर सकारात्म रुख रहा। बजट भाषण के बाद सेंसेक्स में 500 अंक का उछाल देखा गया था। इसके बाद शेयर बाजार बढोतरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स शुक्रवार को 212.74 अंक बढ़कर 36,469.43 अंक और निफ्टी 62.70 अंक चढ़कर 10,893.65 अंक पर बंद हुआ।
शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश किए जाने से पहले शेयर बाजार उछाल देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 9.42 बजे 106.88 अंक उछलकर 36,363.57 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 33.50 अंकों की तेजी के साथ 10,864.45 पर कारोबार करते देखे गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.05 अंकों की मजबूती के साथ 36,311.74 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.35 पर खुला।
पीयूष गोयल ने जैसे ही अंतरिम बजट भाषण पढ़ना शुरू किया। बाजार का सकारात्मक रुख देखने को मिला। 12:10 बजे सेंसेंक्स 141 अंक ऊपर था। जैसे ही उनका भाषण खत्म हुआ बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। बीएसई का सेन्सेक्स में लगभग 400 अंक और एनएसई 100 से ज्यादा अंक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
सरकार द्वारा अंतरिम बजट में कृषि क्षेत्र एवं व्यक्तिगत आयकर की छूट सीमा बढ़ाए जाने का निवेशकों ने स्वागत किया है। इसी का असर शेयर बाजार में देखने को मिला है। बीएसई का 30 शेयरों का सेंसेक्स दोपहर में कारोबार के दौरान 506.21 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,762.90 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 143.30 अंक यानी 1.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,974.25 अंक पर चल रहा है।
गोयल ने बजट में मध्यम वर्ग को राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक की आय को आयकर से छूट देने का प्रस्ताव किया है। साथ ही छोटे और सीमांत किसानों के लिए 6,000 रुपये सालाना की न्यूनतम वार्षिक आय देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की।