रायपुर– छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकसभ चुनाव 2019 के लिए सभी 11 लोकसभा सीटों पर नियमित रूप से निगरानी रखने वस्तुस्थिति की जानकारी हासिल करने एवं सहयोग करने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. भूपेश बघेल ने नवगठित कंट्रोल रूम पहुंचकर सभी सदस्यों को दिशा-निर्देश दिये एवं कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी 11 लोकसभा सीटों पर प्रभावी भूमिका निर्वहन करने कहा है. कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा को सौंपी है.

कंट्रोल रूम में प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, सलाम रिजवी, केके गुप्ता मुख्यालय में निगरानी करेंगे. साथ ही 11 लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी रामअवतार देवांगन, चंद्रावती साहू, किरण सिन्हा, नरेश गढ़पाल, मनीष ठाकुर, आशीष शुक्ला, अरशद अली, दिप्तेश चटर्जी, कुलदीप शर्मा, सर्वजीत ठाकुर, रिजवान खान, बाकर अब्बास, सतीश चौरसिया को दी गयी है. सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में भी कंट्रोल रूम के सदस्यों की नियुक्ति की जायेगी.