चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में रह रहे रशियन कारोबारी पर दिल्ली से आए कारोबारियों ने करोड़ों की धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसकी शिकायत मंगलवार को हुई जनसुनवाई में की गई। इधर रशियन कारोबारी ने भी पीएमओ से परेशान करने की शिकायत कर रखी है।
क्या है मामला
दरअसल, हाई प्रोफाइल करोड़ों की धोखाधड़ी के मामला 4 से 5 साल पुराना है। रशियन कारोबारी गौरव अहलावत ने दिल्ली में रहकर एक फैक्टरी का कम शुरू किया था। इसके लिए उन्होंने दिल्ली के 3 से 4 व्यापारियों से पैकेजिंग मटेरियल का सामान खरीदा था। इकसे बाद वे इंदौर चले आए। दिल्ली से आए कारोबारी अजीत त्रिपाठी का कहना है कि, उन्होंने कई बार गौरव से बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई। गौरव को करोड़ों रुपए देने हैं। लेकिन अब वो इससे इंकार कर रहा है।
अजीत त्रिपाठी ने कहा कि, हमारे पास कई तरह के सबूत है। उनकी कंपनी को पैकेजिंग से जुड़ा हुआ प्रोडक्ट दिया गया था। लेकिन उसका किसी तरह का कोई पेमेंट आज तक नहीं किया गया। इसी कारण से दिल्ली से इंदौर चक्कर लगाना पड़ रहा है। मंगलवार को हुई पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई में मामले को लेकर शिकायत की है। लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई न्याय नहीं मिला। पिछले कई महीनों से वह स्वयं के रुपयों के लिए भटक रहे हैं।
इधर शिकायत को लेकर रूसी कारोबारी गौरव अहलावा का कहना है कि, उन पर सारे आरोप झूठे लगाए गए हैं। पिछले दिनों कुछ कारोबारी उनके घर पर भी आए थे। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने पर की है। अब देखना होगा कि दिल्ली से आए कारोबारी को किस तरह का न्याय मिलता है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस किस तरह की जांच कर कार्रवाई करती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक