तलाक के बाद क्या एआर रहमान की पत्नी संपत्ति पर कर सकती हैं दावा ?
तलाक के बाद क्या ए आर रहमान की पत्नी का उनकी संपत्ति पर दावा हो सकता है.
इसे लेकर शरिया कानून के नियम क्या कहते हैं. चलिए जानते हैं.
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानू ने शरिया कानून के तहत शादी की थी.
अब जब दोनों एक दूसरे से अलग हो चुके हैं और तलाक कर लेने का फैसला कर लिया है.
तो तलाक की प्रक्रिया भी शरिया कानून के तहत पूरी की जाएगी.
बता दें मुस्लिमों में शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह होती है. जिसमें मेहर सबसे जरूरी होता है.
शादी के समय दूल्हा दुल्हन को मेहर अदा करता है. जिसमें पैसे गहने या कोई संपत्ति देनी होती है.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक मुस्लिम महिला भी भारत में अपने पति से गुजारा भत्ता पाने की हकदार है
29 साल बाद पटना के घाट पर दिखा एक ऐसा जीव, जिसे देख खुश हो गए लोग
Learn more