अमृतसर. अमृतसर में 24 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। हाफ मैराथन के चलते 24 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अटारी से अमृतसर तक का रास्ता बंद रहेगा।
भारतीय सेना जिला प्रशासन अमृतसर के सहयोग से 24 नवंबर, 2024 को इंडिया गेट से अटारी तक हाफ मैराथन दौड़ आयोजित करेगी। इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेते हुए असिस्टेंट कमिश्नर गुरसिमरन कौर ने बताया कि इस हाफ मैराथन में 5, 10 और 21 किमी की 3 श्रेणियां होंगी और विजेता उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा।

मैराथन को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू
हाफ मैराथन सीपी 7 गेट से शुरू होगी और इंडिया गेट से वाघा बॉर्डर तक यू-टर्न लेगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन मे पहिल स्कूल, पिंगलवाड़ा स्कूल और रेड क्रॉस स्कूल के विशेष बच्चे भी भाग लेंगे और वे एक किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले लोगों के वाहन सीपी 8 गेट पर पार्क किए जाएंगे। हाफ मैराथन दौड़ में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वह 23 नवंबर को सी.पी. 7 गेट पर अपनी टी-शर्ट ले सकते हैं।
- बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IAS सिबी चक्रवर्ती सीएम सचिवालय से हटाए गए, आदेश जारी
- काम बना जी का जंजालः धान रोपाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से लौट रहे थे 13 मजदूर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि मच गया कोहराम
- स्कॉर्पियो चोरी मामले में सनसनीखेज खुलासा: पुलिस आरक्षक सहित दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
- दूषित पानी से डायरिया फैलने के मामले में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र में मांगा जवाब
- कार चलाकर बीच पटरी पर पहुंच गया नाबालिग: तभी आ गई एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे कर्मी ने फिल्मी स्टाइल में किया कुछ ऐसा कि रुक गई रेल