अमृतसर. अमृतसर में 24 नवंबर को हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। हाफ मैराथन के चलते 24 नवंबर को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक अटारी से अमृतसर तक का रास्ता बंद रहेगा।
भारतीय सेना जिला प्रशासन अमृतसर के सहयोग से 24 नवंबर, 2024 को इंडिया गेट से अटारी तक हाफ मैराथन दौड़ आयोजित करेगी। इस संबंध में तैयारियों का जायजा लेते हुए असिस्टेंट कमिश्नर गुरसिमरन कौर ने बताया कि इस हाफ मैराथन में 5, 10 और 21 किमी की 3 श्रेणियां होंगी और विजेता उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा।

मैराथन को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू
हाफ मैराथन सीपी 7 गेट से शुरू होगी और इंडिया गेट से वाघा बॉर्डर तक यू-टर्न लेगी। उन्होंने कहा कि इस मैराथन मे पहिल स्कूल, पिंगलवाड़ा स्कूल और रेड क्रॉस स्कूल के विशेष बच्चे भी भाग लेंगे और वे एक किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले लोगों के वाहन सीपी 8 गेट पर पार्क किए जाएंगे। हाफ मैराथन दौड़ में रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वह 23 नवंबर को सी.पी. 7 गेट पर अपनी टी-शर्ट ले सकते हैं।
- Hit and run: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव, तमाशबीन बने रहे लोग
- नशे के खिलाफ निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहा पंजाब : भगवंत मान
- ‘ऑपरेशन सिंदूर और इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लेकर राम मंदिर तक…’, PM मोदी ने मन की बात में गिनाई 2025 में भारत की उपलब्धियां
- 4 शतक और 23 फिफ्टी: Team India को वर्ल्ड कप जिता सकता था ये खूंखार बल्लेबाज, सेलेक्टर्स ने T20 टीम में नहीं दी जगह
- ‘कुछ भी हो, राज्य के तो बुरे दिन आए न…?’ विनय त्यागी की मौत पर सवाल, रावत बोले- अभी और भी यह सिलसिला आगे सुनने को मिलेगा

