धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मंदिरों की जमीन की अस्थाई नीलामी को लेकर यह मारपीट की गई है। पूरा मामला जिले के ऊमरी पंचायत का है। जहां उमरेश्वर एवं जयश्वर मंदिर की करीब 200 बीघा जमीन में कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा था। जिसे नायब तहसीलदार की मौजूदगी में प्रशासन के द्वारा ऊमरी पंचायत में दो मंदिरों की जमीन की अस्थाई नीलामी के लिए बोली लगाने की कार्रवाई की जा रही थी। उसी समय ऊमरी सरपंच वीरेंद्र यादव उर्फ पुनू सरपंच संघ ब्लॉक अध्यक्ष को भी बुलाया गया। जैसे ही सरपंच मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।

सरपंच ने कहा- सुरक्षा के नहीं थे इंतजाम 

सरपंच संघ ब्लॉक भिंड के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उर्फ पुनू ने बताया कि ऊमरी पंचायत में दो मंदिरों की जमीन की 1 साल के लिए अस्थाई नीलामी होनी थी। जिसमें नायब तहसीलदार सहित प्रशासन की टीम मौजूद थी। उन्हें पटवारी के द्वारा बुलाया गया था, मगर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। वीरेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नायब तहसीलदार ने यदि पुलिस को सूचना दी होती तो उनके साथ मारपीट की घटना नहीं होती। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने एसपी एवं कलेक्टर को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज 

डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक सिंह तोमर ने बताया कि ऊमरी पंचायत के सरपंच वीरेंद्र यादव के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। उनकी शिकायत पर झर्रू यादव एवं दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ बाउंड ओवर की कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m