बुलंदशहर। उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के कुडवल गांव के पास कैंटर और ऑटो की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है।

यह भी पढ़े : धरने पर बैठी महिला पत्रकार, इंस्पेक्टर पर लगाया गंभीर आरोप, SDM ने जांच के लिए लिखा पत्र

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने इस दौरान मौके से कैंटर को जब्त कर लिया। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि ऑटो में एक ही परिवार के लोग सवार थे।

यह भी पढ़े : सड़क पर मौत का तांडवः तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार युवकों को मारी ठोकर, 2 की गई जान, एक इस हाल में भर्ती

सीएम ने सड़क हादसे का लिया संज्ञान

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही घायलों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।