विकास कुमार, सहरसा. Saharsa Accident: बिहार के सहरसा में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी है. हादसे में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी और बेटा बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों को इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के कोपरिया पेट्रोल पंप के पास की है.

ससुराल निमंत्रण में जा रहा था युवक

मृतक व्यक्ति अपने बच्चे और पत्नी के साथ निमंत्रण में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था. इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर रात पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई. मृतक बाइक चालक की पहचान गौतम दास (35) के रूप में हुई है, जबकि मृतक का जख्मी पुत्र का नाम दिनेश कुमार और जख्मी पत्नी का नाम रेणु देवी बताया जा रहा है, जो की सलखुआ थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव वार्ड 8 का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने किया एकेडमिक सीनेट बैठक का उद्घाटन, कहा- केवल डिग्री नहीं आत्मनिर्भर बनाना भी विश्वविद्यालय का उद्देश्य

मृतक के परिजन ने कही ये बात

मृतक बाइक चालक के परिजन मुरली दास ने बताया कि, यह हमारे मुबारकपुर गांव से धमारा ससुराल निमंत्रण पूरने जा रहा था कि एक स्कार्पियो चालक ने ठोकर मारकर स्कॉर्पियो को घटनास्थल पर ही छोड़कर चालक फरार हो गया. स्कॉर्पियो के ठोकर लगने से गौतम दास का घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र दिनेश कुमार और पत्नी रेणु देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना’, पप्पू यादव के बाद अब RJD विधायक को मिली जान से मारने की धमकी