मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भारतीय संविधान के ‘अनुच्छेद 51’ पर आयोजित विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस, एलडीए कॉलोनी, लखनऊ में सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा.

दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट आज

लखनऊ के इकाना स्टेडिय में आज बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होगा. कार्यक्रम की टिकट की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोग बेसब्री से इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं.

बढ़ रही ठिठुरन

प्रदेश में ठंड बढ़ती जा रही है. लगातार पारा गिर रहा है. कई हिस्से ठंड और कोहरे की चपेट में आ रहे हैं. कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. यातायात पर कोहरे का खासा असर देखने को मिल रहा है. विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है. इधर मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं तापमान भी कम हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 22 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

झांसी अग्निकांड की रिपोर्ट

झांसी अग्निकांड मामले में आज रिपोर्ट सौंपी जा सकती है. कमेटी की जांच पूरी हो गई है. माना जा रहा है कि रिपोर्ट सामने आने के बाद कई डॉक्टर और कर्मियों पर तलवार लटक सकती है. जांच टीम को कई तरह की खामियां मिली हैं. इस मामले में कइयों पर गाज गिर सकती है. अग्निकांड के बाद शासन ने 4 सदस्यीय कमेटी बनाई थी.

सीएस मनोज कुमार सिंह लेंगे बैठक

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आज जीरो पॉवर्टी यूपी अभियान को लेकर बैठक लेंगे. जिसमें प्रदेश भर के डीएम, कमिश्नर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. प्रदेश में धान खरीद को लेकर भी सीएस समीक्षा करेंगे. हर घर नल योजना को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. लोकभवन सभागार में आज शाम 6 बजे मुख्य सचिव ये बैठक लेंगे.