राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवान के परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि दी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने निवास पर शहीद परिवार से मुलाकात की और चेक सौंपा है।
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने भिंड निवासी शहीद पवन कुमार भदौरिया के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को यह राशि स्वीकृत करते हुए उनकी बहादुरी और बलिदान को सराहा है। इस दौरान सीएम डॉ मोहन ने कहा कि ने कहा दुःख की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश और हमारी सरकार अपने बहादुर जवान के परिजनों के साथ है।
नक्सली मुठभेड़ में वीरता का परिचय
कुपावली निवासी पवन कुमार भदौरिया सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन में तैनात थे। नक्सल विरोधी अभियान के तहत 30 जनवरी 2024 को सुकमा के कैंप टेकल गडेम में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अगले दिन इलाज के दौरान शहीद हो गए। शहीद के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख राशि से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक