विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण इस मायने में भी है क्योंकि इसमें कई अहम प्रस्ताव पर मुहर लगनी है. जिसको उपचुनाव की वजह से स्थान नहीं मिल पा रहा था. आज कैबिनेट में लिए जाने वाले प्रस्तावों में नजूल सम्पत्ति और आवास विभाग से सम्बंधित अहम प्रस्ताव रखे जाएंगे.
इसके तहत उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति प्रबंधन अध्यादेश (संशोधित) 2024 के मसौदे को पास कराया जाएगा. इसके तहत नजूल की जमीन शर्तों के साथ मुख्यमंत्री या कैबिनेट की सहमति से फ्री होल्ड करने की अनुमति दी जा सकती है. यहां ये मसौदा पास होने के बाद इस अध्यादेश को आगामी सत्र में पटल पर रखा जाएगा. इसके अलावा गोधरा हत्याकांड पर बनी विक्रांत मेस्सी अभिनीत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने संबंधी प्रस्ताव को भी कैबिनेट में रखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : बड़े अदब से धन की सफाई सीखनी हो तो लखनऊ आइए: नगर निगम ने 3 महीने में ही फूंक दिया 20 करोड़ का तेल, बलि का बकरा बने कर्मचारी
पिछली बार हुई कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास, एमएसमएई, चिकित्सा शिक्षा, आवास, गृह, आबकारी समेत दो दर्जन से ज्यादा विभागों के प्रस्तावों को को रखा गया था. जिन पर मंजूरी की अंतिम मुहर आज लगेगी. पीएम मेगा मित्र पार्क के लिए मास्टर डवलपर के चयन के लिए बिड डाक्यूमेंट को मंजूरी दिलाई जाएगी. प्रदेश में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षा योजना के तहत सूबे के सौ विधानसभा क्षेत्रों में विवाह घर बनेंगे.
मेट्रो विस्तार, आवासीय परियोजना के लिए बजट आवंटन
आगरा मेट्रो के विस्तार के लिए सिंचाई विभाग अपनी जमीन आवास विभाग को हस्तांतरित करने संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा.
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, फिरोजाबाद शिकोहाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद, खुर्जा बांदा और मेरठ में आवासीय परियोजना के लिए बजट का आवंटन किया जाएगा. उच्च शिक्षा के तहत डिग्री कालेजों के शिक्षकों को अंतर्जनपदीय तबादले संबंधी उच्च शिक्षा विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा जाएगा. उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति और लैंड पूलिंग नीति संबंधी प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखें जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक